
मकान मालिक के साथ दबंगों ने की जमकर मारपीट – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना गभाना के गांव मेहरावल निवासी मकान मालिक देवेंद्र कुमार सिंह पुत्र विजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अलीगढ़ में दो स्थानों पर रहते है एक मकान रामबाग कोलोनी थाना बन्नादेवी व दूसरा मेहरावल थाना गभाना में है वही उसके द्वारा मेहरावल के मकान में दो युवको को बतौर किरायदार रखा था, वही युवकों को रखे हुए 10 से 15 दिन हुए थे इसी दौरान युवक मकान में लड़कियों को लाने लगे जिसको उसने देख लिया और उनको तत्काल ही मकान खाली करने को कह दिया तथा मकान भी खाली करा लिया इसी बात की युवकों द्वारा उससे दुश्मनी मान ली थी, जिसके फलस्वरूप दबंगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रास्ते में बाइक रोककर ताबड़तोड़ उस पर प्रहार कर दिया जिसके चलते उसके सिर में गंभीर चोट आई। घायल द्वारा थाने जाकर दबंगों के खिलाफ पुलिस को अपनी शिकायत कर दी। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए घायल को गुरुवार की शाम मेडिकल परीक्षण को उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।