राष्ट्रीय रजत पदक के साथ वापसी,रिपोर्ट अनुराग

राष्ट्रीय रजत पदक के साथ वापसी
आगरा । 15 जनवरी से 17 जनवरी 2022 को 8वें राष्ट्रीय आइस स्टॉक प्रतियोगिता का आयोजन गुलमर्ग के आइस रिंग में किया गया ।इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों से लगभग 200 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया ।उत्तर प्रदेश से सीनियर महिला वर्ग में किरन कश्यप ने एकल लंबी दूरी में रजत पदक प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ाया ।वहीं सीनियर पुरुष वर्ग में रोहन सिंह ,इनेश ,सिद्धांत ,प्रकश सिंह जादौन व जूनियर वर्ग में आशुतोष सोई ,अनय शर्मा ,अमन शर्मा व साहिल ने टीम गेम में कांस्य पदक हासिल किया ।यह सूचना खिलाड़ियों के साथ गईं टीम मैनेजर रंजना गुप्ता ने दी ।उत्तर प्रदेश आइस स्टॉक एसोसिएशन की महासचिव डॉ किरन कश्यप ने बताया कि 14वीं वर्ल्ड आइस स्टॉक प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है ।जिनमे आरिज़ व आशुतोष सोई जूनियर वर्ग में और प्रकश सीनियर वर्ग में चयनित हुए है ।सभी विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश आइस स्टॉक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं व भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए आशीर्वाद दे उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks