किशन सिंह अटोरिया आईएएस ने भाजपा ज्वाइन की

श्री किशन सिंह अटोरिया आईएएस ने आज लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। मोतीकुंज मथुरा में इनका आवास है। इनका पैत्रिक गांव गोवर्धन (मथुरा) से 6 किलोमीटर दूर भरतपुर( राजस्थान) में पड़ता है। भरतपुर से बहुत सारे लोग आए थे। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि भरतपुर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से ये राजनीति की नयी पारी प्रारंभ करेंगे।