
चुनाव आयोग को भेजा जाएगा 2.50 लाख स्लोगन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मतदाता जागरूकता को जिले भर में चलाए स्वीप अभियान के तहत विद्यार्थियों ने ढाई लाख स्लोगन लिखे हैं। सभी तहसीलों के स्कूल-कालेजों से आने वाले स्लोगन को भारत निर्वाचन आयोग को भेजे जाएंगे।मंगलवार को कलक्ट्रेट में सीडीओ ने अंकित खंडेलवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे को स्लोगन सौंपे। डीईओ सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जनपद स्तर पर स्वीप एक्टिविटी के तहत डियर चुनाव आयोग नाम से एक पहल की गई, जिसके तहत जनपद भर के मतदाताओं की शतप्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए स्लोगन, पोस्टर, रंगोली, मेहंदी, भाषण, चुनावी पाठशाला, जागरूकता रैलियां, मोटरसाइकिल एवं साइकिल रैली, मशाल जुलूस, चुनावी चर्चा, ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, संगोष्ठी एवं सेल्फी प्वाइंट, मतदाता कैम्प, कार्टून प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, कविता लेखन, पत्र लेखन एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।मतदाता जागरूकता लाने के लिए पूरे 2.50 लाख से ज्यादा पत्र एवं सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है।