शिक्षण संस्थाओं में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से शुरू

शिक्षण संस्थाओं में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से शुरू

जिलाधिकारी ने जनपद के शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक, प्रधानाचार्याें से अपेक्षित सहयोग करने हेतु दिए निर्देश

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि जनपद में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक विद्यार्थियों के कोविड टीकाकरण हेतु एक विशेष अभियान 17 जनवरी से 19 जनवरी तक चलाया जाएगा। समस्त शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधक, प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त तिथियों में अपने-अपने विद्यालयों के शतप्रतिशत छात्र, छात्राओं का टीकाकरण कराने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के नये वैरियेंट ऑमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संक्रमण दर को नियंत्रण करने हेतु विभिन्न स्थलों पर विशेष सावधानी एवं सतर्कता की आवश्यकता है। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसे बढ़ने से रोकने के लिए कोविड नियमों का यथा सोशल डिस्टेन्सिंग मास्क का उपयोग तथा सेनेटाइजर का प्रयोग की अनिवार्यता का कड़ाई से अनुपालन किया जाये।

डीएम ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीनेशन के तहत कोविड वैक्सीन की दोनों डोज किन्हीं कारणवश नहीं ली है, वे अतिशीघ्र ले लें तथा अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए प्रेरित करें। नियमित रूप से मास्क लगाये, भीड़ एकत्रित न करें एवं कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करें। कोई समस्या होनेे पर कन्ट्रोलरूम नम्बर 05742234320, 234327 एवं 233174 पर सम्पर्क स्थापित करें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks