
!!.भाजपा को दिया झटका: बदायूं जिले के बिल्सी से विधायक राधा कृष्ण शर्मा हजारों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल.!!
राधा कृष्ण शर्मा वर्ष 2007 में आंवला विधानसभा क्षेत्र से रहे बसपा विधायक व वर्ष 2017 में बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक निर्वाचित
!!.बृजेश प्रजापति (विधायक तिंदवारी), मुकेश वर्मा (विधायक शिकोहाबाद), रोशन लाल वर्मा (विधायक तिलहर), विनय शाक्य (विधायक बिधूना) भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी के साथ.!!
भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। बदायूं के बिल्सी से भाजपा विधायक राधा कृष्ण शर्मा हजारों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए । सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बदायूं के बिल्सी से विधायक राधा कृष्ण शर्मा को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई। बदायूं जिला को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। भाजपा ने बदायूं के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से 2017 में जीत दर्ज की थी और विधायक चुने गए थे। विधायक राधा कृष्ण शर्मा के साथ ही बृजेश प्रजापति (विधायक तिंदवारी), मुकेश वर्मा (विधायक शिकोहाबाद), रोशन लाल वर्मा (विधायक तिलहर), विनय शाक्य (विधायक बिधूना) ने भी भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी के साथ हो गए हैं l
राधा कृष्ण शर्मा का राजनीतिक सफर
राधा कृष्ण शर्मा ने 2007 में बसपा के टिकट पर बरेली की आंवला सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और पहली ही बार में विधायक बन गए। इसके बाद 2012 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा l फिर वर्ष 2017 में बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा से टिकट लेकर उन्होंने दांव खेला और फिर जीत गए।
बिसौली इलाके के मूल निवासी, बेटा आईपीएस अफसर
राधा कृष्ण शर्मा मूल रूप से जिले की बिसौली विधानसभा क्षेत्र के गांव भानपुर के निवासी हैं। एनसीआर में उनका रियल एस्टेट का बड़ा काम है। उनके बेटे सचिन शर्मा मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।