आगरा

आगरा के हसनूराम आंबेडकरी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है। 75 वर्षीय हसनूराम अभी तक 93 बार अलग-अलग चुनाव लड़ चुके हैं। भले ही उनको अभी तक किसी भी चुनाव में जीत न मिली हो, लेकिन उन्हें कोई मलाल नहीं है। खेरागढ़ तहसील के नगला दूल्हा में रहने वाले हसनूराम के इतने चुनाव लड़ने के पीछे बड़ी रोचक कहानी है। 36 साल पहले एक बड़ी पार्टी की ओर से उन्हें चुनाव लड़ाने का आश्वासन दिया गया था, मगर बाद में उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। टिकट न देने के पीछे जो कारण बताया गया था, वो बात हसनूराम को चुभ गई। बस तब से उन्होंने हर चुनाव लड़ने की ठान ली। अब वो सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं ।