
Breaking न्यूज़ फिरोजाबाद फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने थाना उत्तर क्षेत्र में हुई चोरियो का 24 घंटे में प्रेस वार्ता कर किया खुलासा उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद एसओजी, सर्विलांस एवं थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत हुई 03 चोरियों का सफल अनावरण करते हुए बाल अपचारी एवं महिला सहित 07 अभियुक्तगण गिरफ्तार कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत माल (कीमत करीब 05 लाख रूपये) बरामद ।दिनांक 10-01-22 को राजेश प्लाजा बजरंग नगर जलेसर रोड स्थित शोरूम में छत्त तोडकर चुराई गयीं 20 एलईडी टीवी, 05 मिक्सी, 02 प्रेस व एक ग्रांडर बरामद कर चोरों का किया पर्दाफाश दिनांक 11-01-22 को रिसोर्ट ओम वाटिका का ताला तोडकर चुराई गयीं 15 एलईडी लाइट बरामद श्रीराम कॉलोनी टंकी के पास से चुराए गए जनरेटर पार्टस बरामद महिला एवं बाल अपचारी रैकी कर चोरी की घटनाओं को देते हैं अन्जाम जिससे न हो किसी पर शक वही फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने थाना उत्तर क्षेत्र का ग्रुप कोटि चौकी पर हेड कांस्टेबल प्रेमपाल सिंह को रात में चोरों को रोकने पर दिया पुरस्कार