जनपद एटा

मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के उपरांत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने शहर में भ्रमण कर एमसीसी के अनुपालन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। जनपद एटा में तृतीय चरण में मतदान होगा। विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ आचार संहिता लागू हो गई है।
आदर्श चुनाव आचार संहिता का सभी के द्वारा अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सम्पूर्ण जनपदभर में तत्काल राजनैतिक बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, वाल पेटिंग हटाते हुए सख्त कार्यवाही की जाए।
इस दौरान एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एएसपी कालू सिंह, एसडीएम सदर शिव कुमार आदि मौजूद रहे।