दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को वितरित किए उपकरण

#Etah…
(KNLS LIVE)
दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को वितरित किए उपकरण
◾️सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और सामाजिक न्याय, अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत च्च्सामाजिक अधिकारिता शिविरच्च् एपिड एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड जलेसर प्रांगण में किया गया।
◾️जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उपकरण वितरण कार्यक्रम का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, द्वीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया।
◾️जलेसर में आयोजित शिविर के दौरान १०७ पात्र लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन आदि विभिन्न प्रकार के आवश्यक उपकरण वितरित किए गए।
◾️इस अवसर पर एसडीएम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख अवागढ़, निधौलीकलां, जलेसर सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी, एलिम्को कानपुर के प्रतिनिधि, ब्लाक के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे। अधिकारीगण, पंजीकृत छात्र, छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
Report N.K Sharma

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks