
एटा-जैथरा के तत्कालीन एसओ को गिरफ्तार कर कोर्ट में करें पेश
आईजी 13 जनवरी को कोर्ट में करें पेश
एडीजे / विशेष न्यायाधीश, ई.सी. एक्ट ने आईजी कानपुर को दिया आदेश
एसओ की गिरफ्तारी को गठित करें टीम
वरिष्ठ कोषाधिकारी, कानपुर नगर को अग्रिम आदेश तक वेतन आहरित न करने का भी दिया आदेश
वर्ष 2016 के एक मामले में बतौर गवाह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे तत्कालीन एसओ
हाईकोर्ट ने सम्बन्धित मामले को एक वर्ष में निस्तारित करने के दिए हैं निर्देश
नोटिस, वारंट पर पेश न होने पर कोर्ट ने दिए हैं गिरफ्तारी के आदेश
वर्ष 2016 में हुई हत्या के मामले में तत्कालीन एसओ का साक्ष्य किया जाना है अंकित
जैथरा में बतौर थानाध्यक्ष तैनात रहे हैं कैलाश चन्द्र दुबे
जिले में तैनाती के समय विवादों के ‘सरताज’ रहे हैं तत्कालीन एसओ
तत्कालीन एसओ का एडीजी, स्थापना 9 सितम्बर, 2021 को कानपुर नगर से लखनऊ कर चुके हैं स्थानांतरण
पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर तत्कालीन एसओ की रवानगी की तिथि 4 दिसम्बर, 2021 कर चुके थे तय