
विकास के नाम पर भाजपा ने झूठ के अलाव कुछ नहीं किया:पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मुख्यमंत्री द्वारा हरदुआगंज तापीय परियोजना में 660 मेगावाट की नई यूनिट के लोर्कापण पर पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह ने भी निशाना साधा। पूर्व सांसद ने कहा कि लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे से किसानों पर गाड़ी चढ़वाते हो, जिद से 750 किसानों की शहादत के बावजूद कासिमपुर में उद्घाटन कर जनता को गुमराह कर वोटों की खेती करना चाहते हो। यदि मुख्यमंत्री में नैतिकता है तो बताएं कि कासिमपुर पॉवर स्टेशन की स्वीकृति किस तारीख में हुई, क्या पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा नहीं हुई, क्या धन आवंटित उनके द्वारा नहीं किया गया। और सारी जमीन पूर्व में उन किसानों के द्वारा दी गयी थी जो आज सीमेंट फैक्ट्रियों के प्रदूषण से बर्बाद हो चुके हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि सीएम योगी समाजवादी द्वारा स्थापित 650 मेगावाट की नई यूनिट का उद्घाटन कर जनपद को विकास के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। पूर्व सीएम जनपद अलीगढ़ को बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में वार्षिक योजनाओं के अलावा कौन सा विशेष तोहफा दिया। अलीगढ़ जनपद को पेयजल योजना, सीवेज सिस्टम आदि के विकास की धनराशि क्यों नहीं दी। केवल राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय एवं डिफेंस कॉरिडोर के नाम पर आम जनता को गुमराह किया जा रहा है।