
पुलिस ने एक युवक को दो किलो गांजे के साथ पकड़ा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास कोतवाली पुलिस ने एक युवक को दो किलो गांजे के साथ पकड़ा है। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।कोतवाल रिपुदमन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गांव मई मोड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए युवक ने अपना नाम दीपक उर्फ दीपा पुत्र रतन सिंह निवासी मई सुभाष ग्राम बताया। उसके कब्जे से दो किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपित को जेल भेजा है।