जिम्मेदार मौन तो रोके कौन ?
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नगर पालिका का विकास कार्य

एटा । शहर में नगर पालिका द्वारा किए जा रहे विकास कार्य में किस तरीके से मनमानी की जा रही है, किसी से छिपी नहीं है अभी हाल ही में शहर के मारहरा दरवाजा स्थित पुलिया निर्माण में मनमानी की गई, इसके बाद अब शहर की मलिन बस्ती जाटव पुरा में लगाई जा रही है घटिया किस्म की ईंट । बावजूद जनपद के जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । नतीजा विकास की अजीब आंधी शहर में तीव्र गति से चल रही है । जिसे देख लोग यह कहते नहीं चूक रहे कि खेल जब कमीशन का होगा तो विकास भी ऐसा ही होगा ।
निष्पक्ष खबर पारदर्शी पत्रकारिता