
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक 31 दिसम्बर को – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक 31 दिसम्बर को दोपहर 12ः00 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में की जाएगी। उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की अनुपालन आख्या पर विचार, एकल मेज व्यवस्था, निवेश मित्र पोर्टल की प्रगति, तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र तथा अन्य औद्योगिक आस्थानों की समस्याओं सहित औद्योगिक इकाईयों को विद्युत भार स्वीकृति एवं एकल मेज व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने उद्यमियों का आव्हान किया है कि वह उक्त बैठक में समय से उपस्थित होकर उद्योग स्थापना से सम्बन्धित अपनी समस्याओं का समाधान करायें।