एंबुलेंस में नवजात का हुआ जन्म, जच्चा-बच्चा को अस्पताल में कराया भर्ती – रिपोर्ट शुभम शर्मा

एंबुलेंस में नवजात का हुआ जन्म, जच्चा-बच्चा को अस्पताल में कराया भर्ती – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा में लगातार गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं और हादसों में घायल लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है । जिले में संचालित स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस 102 को एक बार फिर नवजात की किलकारी से गूंज उठी। 2 दिन में एंबुलेंस में ईएमटी ने 3 डिलीवरी कराई और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित रूप से अस्पताल में भर्ती कराया।अतरौली के सूरजपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी ज्योति को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने फोन कर एंबुलेंस 108 बुलाई। अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। पायलट राजेश ने गाड़ी को साइड में लगा दिया। ईएमटी चरन सिंह ने सूझबूझ से महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां जच्चा-बच्चा सुरक्षित है। परिजनों ने एंबुलेंस स्टाफ की सराहना की।वही छर्रा के ग्राम बमोरी निवासी सुशील की पत्नी चंचल देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार ने 102 एंबुलेंस को बुलाया। सीएससी छर्रा ले जाते समय महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई। ईएमटी अंकुश एवं पायलट रविंद्र ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को रोड के किनारे खड़ी करके महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। उसके उपरांत जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित सीएचसी में भर्ती कराया। परिवार में खुशी का माहौल है।जिला प्रोग्राम मैनेजर मो. अरशदने बताया कि दो दिनों के भीतर तीन महिलाओं का प्रसव एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित रूप से एंबुलेंस में कराया। दिसंबर में अभी तक 12 डिलीवरी एंबुलेंस में हो चुकी है। सभी केसों में जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। इन सभी केस में भी स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। संस्था द्वारा जल्द ही उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks