हत्‍यारे ने फोन पर कहा गुप्ता का काम तमाम कर दिया है, मैं भी जा रहा हूं,रिपोर्ट शुभम शर्मा

हत्‍यारे ने फोन पर कहा गुप्ता का काम तमाम कर दिया है, मैं भी जा रहा हूं

अलीगढ़। पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रमुख सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या एटा के अलीगंज में दर्ज एक मुकदमे का बदला लेने से जोड़कर देखी जा रही है। पुलिस इसकी तह में पहुंच गई है। कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Wed, 29 Dec 2021
हत्‍यारे ने फोन पर कहा गुप्ता का काम तमाम कर दिया है, मैं भी जा रहा हूंसंदीप गुप्ता की हत्या एटा के अलीगंज में दर्ज एक मुकदमे का बदला लेने से जोड़कर देखी जा रही है।

अलीगढ़। पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रमुख सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या एटा के अलीगंज में दर्ज एक मुकदमे का बदला लेने से जोड़कर देखी जा रही है। पुलिस इसकी तह में पहुंच गई है। कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। बदमाशों की कार (बेलोनो) के साथ एक और कार (क्रेटा) चल रही थी, जो कि अलीगंज में दर्ज मामले के मुख्य आरोपित अंकुश की थी। इस कार को उसके दोस्त दुष्यंत ने अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित अपने गैराज में खड़ी कर ली थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को काल डिटेल से ये भी पता चला है कि अंकुश के दोस्त ने अलीगढ़ से भागते समय अपने स्वजन को फोन किया था। जिसमें कहा कि गुप्ता का काम तमाम कर दिया है, मैं भी जा रहा हूं। हत्यारों ने दो माह पहले मथुरा से लूटी गई कार का इस्तेमाल किया था। इस कार में तीन हमलावर थे, जिनमें से दो ने ही गोलियां बरसाईं। ये दोनों मास्क लगाए हुए थे। कारोबारी का इंतजार करने और वारदात के बाद कार में बैठकर भागने का वीडियो वायरल हुआ है।

jagran josh

अतरौली की ओर भागे थे हमलावर

हमलावर कार से अतरौली की ओर भागे थे, जबकि साथ में मौजूद कार गभाना की ओर चली गई थी। शहर के 110 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। समद रोड को जाने वाले कट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश व उनकी कार कैद हो गई। यहां से कुछ दूरी पर ही कारोबारी की हत्या की गई। हमलावर 15 से 20 सेकेंड के अंदर गोलीकांड को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए कार में बैठे और फरार हो गए। यहां से सात मिनट में क्वार्सी चौराहे को भी पार कर दिया। भागने के दौरान कोई हड़बड़ाहट तक नहीं दिखी।

कोई हड़बड़ाहट नहीं दिखायी बदमाशों ने….

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे एक मिनट 42 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि बदमाशों की नीले रंग की कार गुप्ता आप्टिकल के सामने आकर रुकी। कार में तीन लोग नजर आ रहे हैं। पीछे सीट पर बैठा युवक बाहर निकला और चालक सीट पर आकर बैठ गया। जबकि सफेद मंकी स्वेटर पहने हुए एक शख्स चालक सीट से उतरकर बाहर निकला और घूमते हुए बाईं तरफ आ गया। इसी साइड से दूसरा शख्स काला मंकी स्वेटर पहने हुए निकला था। दूसरे शख्स ने फोन पर किसी से बात की। इसके बाद फोन जेब में रखकर दोनों साथ में फाच्र्यूनर कार की तरफ बढ़ गए। दोनों ने कैप और मास्क लगा रखे थे। काले स्वेटर वाला आगे था, जबकि सफेद स्वेटर पहने हुए शख्स जेब में हाथ डालकर पीछे चल रहा था। कार उस समय स्टार्ट थी। 15 से 20 सेकेंड में ही फायरिंग कर दी गई। दोनों भागते हुए कार की तरफ आए और हवाई फायरिंग की। इसके बाद कार में बैठकर फरार हो गए।

कार मालिक फरार……

पुलिस की पांच टीमें हत्यारों तक पहुंचने में जुटी हैं। पुलिस ने इस पर भी काम किया कि बदमाशों को कोई दूसरा वाहन तो सपोर्ट नहीं कर रहा था। सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक कार संदिग्ध नजर आई। जो हमलावरों की कार के इर्द-गिर्द ही थी। कार का नंबर ट्रैस करने पर पुलिस को हत्यारों तक पहुंचने में मदद मिली। कार अलीगंज में दर्ज केस के मुख्य आरोपित की निकली, जो घर से फरार है। इसके बाद से पुलिस का शक और गहराता चला गया। मंगलवार रात पुलिस ने मुख्य आरोपित के दोस्त के रामघाट रोड पर हरदुआगंज के पास स्थित गैराज से कार बरामद कर ली। दोस्त ने अपने स्वजन को फोन पर हत्याकांड की जानकारी दी थी, जिसके आधार पर पुलिस पर्दाफाश के नजदीक पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि अलीगंज में दर्ज मुकदमे को लेकर संदीप ने अलीगढ़ के पिंका ठाकुर की मदद से समझौता कराया था। दूसरा पक्ष इससे संतुष्ट नहीं था।

इनका कहना है

पुलिस हत्यारों के नजदीक पहुंच गई है। एक कार भी बरामद कर ली है। बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

  • कलानिधि नैथानी, एसएसपी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks