विधान सभा क्षेत्र अतरौलिया के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अनुसूचित समाज सम्मेलन किया गया|
सम्मेलन के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक/पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी रहें|

आजमगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के समाजवादी पार्टी कार्यालय अतरौलिया में अनसूचित समाज का सम्मेलन किया गया|सम्मेलन के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक/पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी रहे|मुख्य वक्ता के रूप में बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय चंद्रशेखर चौधरी जी रहे हैं| विशिष्ठ अतिथि के रुप में पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय बलराम यादव जी व अतरौलिया के विधायक डॉ संग्राम यादव जी रहे|कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान श्री हरिराम जी ने किया| मुख्य अतिथि पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने कहा कि मेरे साथियों मेरी बहादुर माताओं बहनों आज हम आपको माननीय अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी के साथ चलने की जरूरत क्यों है आप सभी लोगों को मालूम है कि हमारा बैठा हुआ समाज गिट्टी मिट्टी तोड़ने का काम करता है सावन की झमझमाती बरसात में मेरे साथियों अपने बच्चों को सुलाकर काम करके पूरे देश के लोगों को सजाने और संवारने का काम करता था लेकिन इस मुल्क में सामाजिक व्यवस्था के तहत हमारे समाज में लोगों को जानवरों से भी बद्दतर जिंदगी जीने को मजबूर किया गया था इस देश का कुत्ता बिल्ली सियार मेरे साथियों तालाब का पानी पी सकता था लेकिन यह हमारा लायक समाज मेरे साथियों इस देश में पानी पीने का भी अधिकार नहीं था,धन्य है परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी जिन्होंने पढ़ाई करने के बाद जब हिंदुस्तान की धरती पर लौटे तो उन्होंने देखा कि समाज की हालत बद से बदतर क्यों है,मेरे दलित शोषित समाज के भाइयों मेरी बहादुर माताओं बहनों बाबा साहब डॉ अंबेडकर ने जब इतिहास को पढ़ने का काम किया तो बाबा साहब डॉ अंबेडकर जी को ज्ञान हुआ कि यह समाज जिसको लाचार बेबस गुलाम बना दिया गया है यह समाज कभी इस देश का हुक्मरान था लेकिन आज इस की शिक्षा दीक्षा छीन कर के इस समाज को लाचार बेबस गुलाम बनाया गया है इसको सत्ता से बेदखल कर दिया गया है दीया अधिकार हम सबको मुकद्दर खार लिखे थे हुए भीम बाबा पैदा अमर हो नाम लिखे थे,और बूंद बूंद लहू से सीखा है जिसने हिंद चमन,जब तक जिंदा रहेगी कलम तब तक याद रखेगा उनको वतन| मेरे साथियों बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने अनगिनत कठिनाइयों को सहन करके हमको सम्मान की जिंदगी जीने का अधिकार दिया और आप लोगों को मालूम है कि मेरे साथियों पहले राजपाट तीर तलवार और तोप बंदूक चला कर के लेने का काम किया जाता था एक तरह की सेना जब मर जाती थी तो दूसरी तरफ की सेना को राजपाट मिलता था, लेकिन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर देखते थे कि जिस समाज को खाने के लिए रोटी नहीं पहनने के लिए कपड़ा नहीं रहने के लिए झोपड़ी नहीं ऐसा समाज इस मुल्क का राज पाठ कैसे पाएगा तो मेरे साथियों जब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को संविधान लिखने का मौका मिला तो मेरे साथियों हर अधिकार देने की बाद बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने हर समाज के साथ-साथ आप लोगों को भी एक वोट देने का अधिकार दिया और 26 जनवरी 1950 को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का लिखा हुआ संविधान लागू हुआ तो बाबा साहब ने देश के पार्लियामेंट में खिल खिलाकर हंस पड़े विरोधियों ने सवाल किया कि बाबा साहब आप आज इतना क्यों खुश हैं क्या मिल गया आपको तो हमारे मसीहा बाबा साहब ने ललकारते हुए कहा था कि आज हमने अपनी लड़ाई को जीत लिया है लोगों ने कहा कौन सी लड़ाई आपने जीत लिया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा कि जिस समाज को तूने ललुआ बना दिया था यादव कुर्मी कहार भर चमार को बटवारा करके 6743 जातियों में बांट करके समाज को लाचार कर दिया था ऐसे समाज के हाथ में वह अधिकार दे दिया जिस दिन ए समाज एक मंच पर इकट्ठा होकर इस हथियार का प्रयोग करेगा उस दिन हिंदुस्तान का राजा गरीब समाज झोपड़ी का बेटा होगा|मेरे साथियों समूचे उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक जंगलराज कायम है,हत्या डकैती छिनैती लूट बलात्कार की घटनाएं रोजमर्रा हो रही हैं इस प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है इस प्रदेश की जालिम सरकार को हटाने के लिए इस प्रदेश का मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी को बनाने का कार्य करें|आप लोगो से अनुरोध करता हूँ कि आप लोग अतरौलिया विधान सभा से समाजवादी पार्टी के साथी डॉ०संग्राम यादव जी को पुनः विधायक बनाने का कार्य करें|संचालन राजेन्द्र राम ने किया|इस दौरान ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव,पूर्वप्रमुख बर्मन यादव,ब्लाक प्रमुख रामनगर विकास यादव,सदस्य जिला पंचायत अजीत यादव,शीतला निषाद,लक्षि राम वर्मा, ओमप्रकाश राजभर,रामायन राजभर,मदन यादव,कपूर गौतम,सुरकेश गौतम,सुरजीत गौतम,गंगाराम,उपेंद्र,जयप्रकाश यादव,अर्जुन राम,देवेंद्र यादव,वरखू राम,गणेश सोनकर,फूलपत्ती देवी,रामहित,भीमल राम,राम सुधार,रामलाल,धर्मेंद्र प्रधान,अनारकली आदि भारी संख्या में महिलाए व कार्यकर्ता मौजूद रहे|