
धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित के 46,000रू साइबर सेल टीम ने कराए वापस – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शिकायतकर्ता चिंरजीलाल निवासी भोगापुर थाना चण्डौस ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर कॉल करके मेरे खाते से 46,000 रुपये निकाल लिये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा साइबर सेल को अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती रजनी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी क्राइम श्री मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में साइबर सेल टीम द्वारा शिकायतकर्ता से घटना के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र सम्बधित पेमेन्ट गेटवे मर्चेन्ट से सम्पर्क करके फ्रॉड की गयी धनराशि को रूकवाया गया और शिकायतकर्ता के खाते में पूरी धनराशि कुल 46,000- रूपये वापस कराए गए। शिकायतकर्ता की धनराशि उसके खाते में वापस आने पर शिकायतकर्ता द्वारा खुशी जाहिर की । अलीगढ़ पुलिस की इस कार्यवाही से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास सुदृढ़ हुआ है ।