
इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा निर्मित हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन को 5वां स्थान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अ0 मु0 वि0 के जाकिर हुसैन कालिज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालोजी के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग की सोसाइटी आफ आटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएई) के छात्रों की टीम ग्रीन वारियर्स ने एक तिपहिया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन ‘जैकडा’ तैयार किया है जो प्रदूषण की दर को कम करके वायु की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक होगा। इसको राष्ट्रीय स्तर की डिजाइन प्रतियोगिता इफीसाइकिल में पांचा स्थान प्रदान किया गया।ज्ञात हो कि उक्त वाहन के डिजाइन को उन्नत हाइब्रिड श्रेणी में अखिल भारतीय पांचवीं रैंक प्राप्त हुई है। जबकि परियोजना योजना में पहला स्थान, आईपीजी कार निर्माता गतिशील मूल्यांकन, ग्रेड क्षमता परीक्षण, डिजाइन सत्यापन योजना और आयोजन समिति की समीक्षा में चौथा स्थान और होंडा, मारूति सुजुकी और आईसीएटी द्वारा प्रायोजित तीन पहिया उन्नत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की डिजाइन प्रतियोगिता एफीसाइकिल 2021 प्रतियोगिता में लगातार चलने वाले वाहनों में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि महामारी प्रतिबंधों के दौरान संक्रमण की चुनौतियों के बावजूद इस वाहन पर कार्य करना एक चुनौती थी, लेकिन हमारे शिक्षकों नफीस अहमद और डा सैयद फहद अनवर के मार्गदर्शन में यह संभव हो सका।छात्र टीम को बधाई देते हुए प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल (अध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग) ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों को ‘टीम ग्रीन वारियर्स’ के दिखाये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगी।