कम ब्याज पर लोन देने के नाम पर कर रहे ठगी – रिपोर्ट शुभम शर्मा

कम ब्याज पर लोन देने के नाम पर कर रहे ठगी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – हरदुआगंज इलाके में आनलाइन ठगी का नया मामला सामने आया है। आनलाइन धोखाधड़ी करने का साइबर ठगों का नया पैंतरा अपनाया है। मोबाइल एप्लीकेशन व विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक जारी कर कम ब्याज दर पर तत्काल लोन देने का दावा किया जाता है। झांसे में आए लोगों के मोबाइल का पूरा डाटा चुराकर तरह तरह की धमकी देकर रकम ऐंठने के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठग कम ब्याज दर में तत्काल ऑनलाइन लोन या कर्ज देने का दावा करते हुए मैसेज करते हैं। बातचीत करने पर इंस्टेंट मोबाइल एप के जरिए कम ब्याज में शीघ्र लोन देने का दावा कर एप डाउनलोड कराते हैं। एप में मिले फार्म को भरने के बाद कुछ रकम आवेदनकर्ता के बैंक खाते में डालते हैं। इससे मोबाइल का पूरा डेटा उनके हाथ में चला जाता है। फिर अगले ही दिन दोगुनी रकम मांगने लगते हैं। इंकार करने पर गालियां देकर धमकाने के साथ अश्लील फोटो तक भेजना शुरू करते हैं। फोन न उठाने पर स्वजनों व रिश्तेदारों को फोन करके गालियां दी जाती हैं। इससे डरकर व्यक्ति उनके बताए खातों में रकम जमा करने लगता है। हरदुआगंज क्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आने के बाद पुलिस सावधान रहने की अपील कर रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks