
अधिकारी के व्यवहार से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – नगर निगम के एक अधिकारी के व्यवहार से कुपित हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी में जिलाधिकारी के सामने प्रदर्शन किया।इस दौरान यहां जिलाधिकारी ने यद्यपि प्रदर्शनकारियों को तवज्जो नहीं दी औऱ वे यहां पर पूजा अर्चना की प्रक्रिया सम्पन्न कराकर अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हो गईं।आपको बता दें कि अलीगढ़ में19तारीख़ से राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के उदघाटन का कार्यक्रम निर्धारित है जबकि इसी नुमाइश के उदघाटन से पूर्व आज शुक्रवार को यहां हवन पूजा का कार्यक्रम रखा गया था जहां पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.दोपहर बाद यहां पर पहुंचीं।वहीं दरबार हॉल के निकट मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची जिलाधिकारी को यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के रोष प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।सूत्रों की मानें तो यहां डी एम के आने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की सहायक नगर आयुक्त से कहा सुनी हो गई और एसएनए पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए यहां भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए हवन पूजा स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए तब यहां प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।वहीं मौके पर पुलिस आ गई और यहां पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे युवा नेता अमित गोस्वामी को समझाने बुझाने का प्रयास किया।इस दौरान यहां प्रदर्शनकारियों के तेवर को देखते हुए यहां सहायक नगर आयुक्त ने इन लोगों से माफ़ी मांगने में ही अपनी भलाई समझी तब यहां सिटी मजिस्ट्रेट और प्रदर्शनी के प्रभारी अधिकारी ने प्रसाद खिलाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया औऱ राहत की सांस ली। खास बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम को यद्यपि जिलाधिकारी ने देखा जरूर लेकिन उन्होंने इस प्रकरण में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया।