
कहाँ है विकास? 25 साल से नहीं बनी एक भी सड़क – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सरकार भले ही सड़कों का जाल बिछाने के दावे करती हो लेकिन गांव आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं। जिला अलीगढ़ के विकास खंड गौंडा के गांव रुदायन उर्फ तारापुर पिछले 25 साल से एक सड़क के लिए तरस रहा है। गौंडा से चिंता की नगलिया मार्ग से गांव तारापुर को जोड़ती करीब 500 मीटर की सड़क लगभग 25 वर्ष पूर्व स्थानीय विधायक के प्रयास से बनवाई गई थी जो 15 वर्ष पूर्व टूट कर बिखर गई वहां केवल मोटे-मोटे पत्थर ही शेष बचे हुए है जिन पर बुजुर्गों व बच्चों का चलना मुश्किल हो गया वह आए दिन वह गिर कर घायल होने लगे ग्रामवासी पिछले 15 वर्षों से लगातार स्थानीय अधिकारी एसडीएम, डीएम, विधायक, सांसद से लेकर लोक निर्माण विभाग जिला पंचायत व मुख्यमंत्री तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। अब पूरा गांव नेताओं को सबक सिखाने के साथ-साथ वोटों के बहिष्कार का मन बना चुका है।