
परिणय सूत्र में बंधे 495 जोड़े, एक-दूजे संग ली सात जन्मों की सौगंध – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोरोना काल में बीते दो साल के बाद जिले में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 495 जोड़े सात जन्म साथ निभाने का वचन लेते हुए परिणय सूत्र में बंधे। समारोह में जहां हिन्दू जोड़ों ने सात फेरे लिए तो मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ा गया। सामूहिक विवाह योजना के तहत जलालपुर स्थित एक मैरिज होम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गरीब एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोककल्याण की भावना से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि 495 नवदांपत्य जोड़ों का विवाह उनके धर्म की रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया है। आयोजन में 42 मुस्लिम एवं 453 हिन्दू समुदाय के जोडों का विवाह रीत-रिवाज के मुताबिक सम्पन्न कराया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव दांपत्य जोड़ों को उनके आगामी जीवन के लिए बधाई, शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रति जोड़ा 51000 का लाभ दाम्पत्य जोड़ों को दिया गया। इसमें बैंक खाते के माध्यम से 35000 का लाभ एवं 10000 की मूल्य लागत का उपयोगी सामान लाभार्थी को उपलब्ध कराया गया। 6000 भोजन व्यवस्थाओं आदि पर व्यय किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख जवॉ हरेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख इगलास अरुन फौजी, ब्लाक प्रमुख गोडा नरेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख पति केहरी सिंह आदि मौजूद थे।