
उद्योग प्रत्तिनिधि मण्डल मंडी शुल्क लागू होने का करेगा विरोध – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रत्तिनिधि मण्डल अलीगढ़ महानगर की बैठक समर्पण कम्प्लेक्स, रेलवे रोड पर महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई।व्यापारियों ने कहा कि 8 जून 2020 को प्रदेश सरकार ने एक अध्यादेश जारी कर मंडी से बाहर व्यापार कर रहे व्यापारियो को मंडी शुल्क समाप्त कर लाइसेंस की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया था। जिससे व्यापारियो को प्रवेश पर्ची व गेट पास से मुक्ति मिल गई थी और अब सरकार ने पुनः इसे लागू कर दिया है। जिससे व्यापारियो को अधिकारियो और कर्मचारियो के शोषण व भ्रष्टाचार की भट्टी में झोंक दिया है। इससे व्यापारियो में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। चेयरमैन ओपी राठी ने कहा कि व्यापार मंडल इसका पुरजोर विरोध करेगा व 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के द्वारा भेजा जाएगा। कोषाध्यक्ष किशन गुप्ता ने कहा कि इससे किराना, दाल, दलहन, तिलहन, गुड़ आदि के व्यापारी प्रभावित होंगे और महगाई भी बढ़ेगी। इस दौरान दिनेश कुमार अग्रवाल, महामन्त्री, अशोक कुमार गुप्ता प्रदेश संगठन मंत्री, विवेक शर्मा युवा अध्यक्ष,करण मित्तल,रोहित यादव, गर्वित माहेश्वरी, मनीष मोहता,रितेश माहेश्वरी, अनिल कुमार अग्रवाल तारवाले, विकास मंगलम आदि मौजूद थे।