
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के 741 मामलों को निस्तारण – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – वाद निस्तारण के लिए अदालत के चक्कर लगाने वाले वादकारियों के लिए शनिवार को दिन अहम रहा। अलीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एक दिन में रिकार्ड 15528 हजार से वादों का निस्तारण किया गए। इसके एवज में 30.22 करोड़ रूपए से ज्यादा का अर्थदंड वसूला गया। बैंक, दूरभाष कंपनी, मोटर दुर्घटना सहित 12 प्रकार के वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किए गए। मोटर यान दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण में यूपी में सर्वाधिक 332 मामलों का निस्तारण करते हुए 11.95 करोड़ की धनराशि पीड़ित परिजनों को दिलवाई गई।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दल्लिी व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला जज व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. बब्बू सांरग के दिशा निर्देशन में शनिवार को जिलेभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। दीवानी कचहरी परिसर में जिला जज के द्वारा शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुरेन्द्र सिंह, पीठासीन अधिकारी मोटरयान दुर्घटना प्रतिकरण न्यायाधिकरण संजय सिंह, अपर जिला जज प्रथम शाहिद रजा, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, बैंक के लीड मैनेजर अनिल कुमार सिंह शामिल हुए। जिला जज ने कहा कि वादकारियों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत से अच्छा अवसर अपने वादों को निस्तारण कराने से नहीं हो सकता है। यहां समय की बचत के साथ ही सुलह-समझौते से वादों को निस्तारित किया जाता है। इस दौरान सीजेएम ऋतु नागर, लघुवाद न्यायाधीश करूणा सिंह, महेन्द्र कुमार द्वितीय, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि मौजूद थे।