
नशे में धुत भाइ को गोली मारकर किया घायल, फूफा को भी लगे छर्रे – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – खैर क्षेत्र के गांव उटवारा में शराब पीने को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में गोली चल गई। इसमें एक को सिर में गोली लगी है, जबकि दूसरे व्यक्ति को छर्रे लगे हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है।गांव उटवारा निवासी धर्मवीर के दो बेटे रंजीत और आकाश की शनिवार को बरात जानी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह से ही धर्मवीर के ताऊ के बेटे नौहबत पुत्र मोहन लाल ने शराब पी ली। इसका उसके भाई चंद्रपाल ने विरोध किया तो मारपीट हो गई। रिश्तेदारों के सामने पिटाई से बेइज्जत हुए नौहबत शुक्रवार रात आठ बजे देशी तमंचा लेकर आया और चंद्रपाल को गोली मार दी। गोली चंद्रपाल के सिर में लगी। इसके अलावा शादी समारोह में शामिल होने आए उनके फूफा बिजेंद्र सिंह के छर्रे लगे हैं। गोली कांड की सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने बताया आरोपित नौहबत को तमंचे के साथ पकड़ लिया है। पीड़ित के बेटे पुष्पेंद्र कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।