
तहसीलदार की दो जन सेवा केंद्रों पर छापेमारी, सीज – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अतरौली क्षेत्र में जनसेवा केंद्रों पर हो रही अनियमितता व अवैध वसूली की लगातार मिल रही, शिकायतों गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने गुरुवार दोपहर तहसील के सामने दो जनसेवा केंद्रों पर छापेमार कार्यवाही की। अनियमितता मिलने पर पर दोनों जन सेवा केंद्र को सील करने के साथ एक लैपटॉप और संदिग्ध कागजात जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। जिरौली धूमसिंह मंडल के भाजपा आईटी सेल के संयोजक पंकज कुमार ने पिछले दिनों डीएम से शिकायत की थी कि तहसील पर चल रहे जनसेवा केंद्रों ने लूट खसूट मचा रखी है। प्रमाण पत्रों के नाम पर किसानों व आम जनता से खुलेआम अवैध धन की वसूली की जा रही है। 30 रुपये सरकारी फीस के एवज में प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये तक वसूले जाते हैं। आय प्रमाण पत्र पर मनमाफिक आय की रिपोर्ट लगवाने की गारंटी भी ली जाती है। इसमें तहसील के कुछ कर्मचारियों के शामिल होने का भी आरोप था। शिकायत के साथ अवैध धन की मांग करने की वीडियो की सीडी भी दी गई थी। पूर्व में भी इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार दोपहर तहसीलदार ऊषा सिंह ने राजस्व टीम के साथ जनसेवा केंद्रों पर छापा मारा। तहसीलदार ने बताया कि दो जनसेवा केंद्रों को सील कर दिया गया है। वहां से बरामद लैपटॉप व अन्य संदिग्ध कागजों की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।