
तेजवीर सिंह गुड्डू के बेटे की रालोद में एंट्री – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू के बेटे कार्तिक चौधरी ने गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्तिक के साथ उनेके मामा प्रदीप चौधरी (पूर्व ब्लॉक प्रमुख, गोंडा) ने भी सदस्यता ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने वसंत कुंज आवास पर इन दोनों को सदस्यता दिलाई। कार्तिक चौधरी को सात अगस्त को जमानत मिली थी। पुलिस ने गैंगस्टर सहित कई धाराओं में पाबंद किया था। इधर, प्रदीप चौधरी पर भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कार्तिक की सदस्यता से जिले में राजनैतिक हलचल तेज हो गई हैं। चर्चा यह भी शुरू हो गई हैं कि वह बरौली सीट पर दावेदारी ठोक सकते हैं। वहीं रालोद प्रदेश नेतृत्व द्वारा कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है।