
“मानवाधिकार-सिद्धांत एवं व्यवहार” शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ के विधि विभाग द्वारा 10 दिसंबर 2021 को मनाए जाने वाले विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में दिनांक 9 दिसंबर 2021 को “मानवाधिकार- सिद्धांत एवं व्यवहार”शीर्षक पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 41 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ मीनाक्षी गुप्ता के द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान दीप कांत सिंह बीएएलएलबी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान राहुल शर्मा बी0ए0एलएल0बी0 प्रथम वर्ष व तृतीय स्थान काजल चौधरी एलएलबी प्रथम वर्ष व अभिषेक कुमार बी0ए0एलएल0बी0 प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। डॉ हरीश शर्मा अध्यक्ष विधि विभाग ने सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डॉ शरत राज सिंह, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ मुदित शर्मा, डॉ यतेंद्र पाल सिंह, डॉ अनूप कुमार राघव, डॉ0 सिम्मी, डॉ कविता गोयल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।