
मरीज की मौत पर का हंगामा, हाथ-पैर बंधे होने का आरोप – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – लोधा थाना रोरावर क्षेत्र के नादा पुल स्थित वेदांता अस्पताल में मंगलवार सुबह मरीज की मौत हो जाने पर तीमारदारों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर मौेके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। थाना टप्पल के मुहल्ला कोट वाला निवासी पवन कुमार पुत्र बिहारी लाल की सोमवार को अचानक तबियत खराब हो गयी तबियत ज्यादा खराब होने की सूचना पर पवन का साला धीरज खैर के गांव कुंज गढ़ी से टप्पल पहुंचा और अपने बहनोई को लेकर मेडिकल पहुंचा। जहां मेडिकल के कर्मियों ने हड़ताल बताकर वापस कर दिया, बाद में मरीज को जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में ले गये। मरीज को जिला अस्पताल में ले जाने पर अस्पताल के किसी कर्मी ने बहकाकर मरीज को थाना रोरावर क्षेत्र में वेदांता अस्पताल में रात करीब 1 बजे भर्ती करा दिया और सुबह करीब साढ़े सात बजे मरीज की मौत हो गयी। तीमारदारों को मरीज से नहीं मिलने दिया गया और डाक्टर आईसीयू में भर्ती होने का आश्वासन देते रहे । शक होने पर तीमारदार जबरन मरीज के पास पहुंचे तो भौचक्के रह गये। मरीज के हाथ पैर बंधे थे और मरीज की मौत हो चुकी थी। इतना देखते ही हंगामा शुरु हो गया। हंगामे की सूचना पर तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी और घंटों हंगामा होने के पास थाना रोरावर पुलिस द्वारा अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन पर तीमारदार शांत हुए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।