
आलू व्यापारी का बेटा गायब, खाते से रुपये भी पार – रिपोर्ट शुभम
अलीगढ़ – रोरावर क्षेत्र के नींवरी के आलू व्यापारी का बेटा घर से गायब है। उसके जाने के बाद से व्यापारी के खाते से चार लाख रुपये पार हो गए हैं। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस हरकत में आ गई है। आलू व्यापारी अच्छा जी का बेटा अनीस उर्फ वीरू 29 नवंबर को घर से अपने पिता का मोबाइल लेकर चला गया। 6 दिसंबर तक उसके पेटीएम एकाउंट से जुड़े बैंक खाते से 4 लाख रुपये भी गायब हो गए। पिता ने इस विषय में पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसे उसके तीन दोस्त ले गए हैं तो पुलिस ने एक दोस्त के परिजन पूछताछ के लिए थाने बुला लिए। इस पर युवक ने पिता को फोन कर खुद को दिल्ली होने और दोस्त के परिवार को छुड़वाने के लिए फोन किया। यह भी कहा कि वह लौट आएगा। इससे पहले एक दिन पिता को उसने खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की धमकी दी थी।