हॉस्पिटल प्रकरण में डिवीजन द्वितीय अधिशासी अभियंता सस्पेंड – रिपोर्ट शुभम शर्मा

हॉस्पिटल प्रकरण में डिवीजन द्वितीय अधिशासी अभियंता सस्पेंड – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – क्वार्सी क्षेत्र के हॉस्पिटल में दो करोड़ रुपये बिजली चोरी के उपभोग के मामले में अब अधिशासी अभियंता ए.के.कपिल पर गाज कर गिर गई है। एमडी ने डिवीजन द्वितीय नगरीय के अधिशाषी अभियंता को सस्पेंड कर दिया। आगरा में अटैच कर दिया है। कुछ और कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। इससे पहले एसडीओ व जेई निलंबित हो चुके हैं।शहर के नामी और बड़े निजी हॉस्पिटल में आगरा विजीलेंस टीम ने आठ नवंबर को छापामार कर अवैध बिजली का उपभोग पकड़ा था। एक्सईएन ने मूल्यांकन कर नौ नंवबर को 35 लाख रुपये का नोटिस जारी किया था। जिसमें से ट्रामा सेंटर ने तीन लाख रुपये जमा भी कर दिए थे। इसके बाद फाइलों की जांच के बाद नवंबर 2016 से आठ नवंबर तक फिर से निगम के अफसरों ने मूल्यांकन कर संशोधित दो करोड़ तीन लाख रुपये का जुर्माना नोटिस जारी कर दिया। इधर नोटिस जारी उधर जेई और एसडीओ सस्पेंड कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर 4 दिसंबर 2021 को एमडी अमित किशोर ने विद्युत वितरण खंड नगर द्वितीय एक्सईएन एके कपिल सस्पेंड कर दिया। एसई एसके जैन ने बताया कि एक्सईएन को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें रिलिव करते हुए चतुर्थ डिवीजन के एक्सईएन को कार्यभार सौंप दिया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks