
मां-बाप, बेटा से मारपीट, रिपोर्ट दर्ज – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकोरिया अलीपुरा निवासी संजय पुत्र लटूरी सिंह का कहना है कि शनिवार की रात्रि को गांव के ही किरन, भोला, रमेश विवाद होने पर गाली-गलौज करने लगे। शोर मां-बाप आ गए तो उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने तीनों के साथ मारपीट की। जिससे सभी के गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाली पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराके रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, पुलिस ने असावर निवासी महेंद्र व अंकित निवासी भीलपुर रोड को कोर्ट के वारंट पर गिरफ्तार किया था। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है।