राजस्व प्राप्ति में अलीगढ़ दूसरे स्थान पर – रिपोर्ट शुभम शर्मा

राजस्व प्राप्ति में अलीगढ़ दूसरे स्थान पर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मदिरा बिक्री से प्राप्त राजस्व मामले में कासगंज जिला मंडल में अव्वल रहा है। अलीगढ़ ने दूसरा स्थान पाया है। यह खुलासा कमिश्नरी में कमिश्नर गौरव दयाल एवं आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक में हुआ। आबकारी आयुक्त ने कम वसूली वाले आबकारी निरीक्षकों को चेतावनी देते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।समीक्षा में पाया गया कि नवंबर में अलीगढ़ प्रभार के जनपदों में 96.97 प्रतिशत की राजस्व प्राप्ति कर कासगंज जनपद अव्वल रहा। जबकि 94.34 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति कर अलीगढ़ द्वितीय एवं 92.12 प्रतिशत प्राप्ति कर एटा तृतीय स्थान पर रहा। अंतिम स्थान 81.34 प्रतिशत प्राप्ति के साथ हाथरस जनपद को मिला।इस माह अलीगढ़ में 75, कासगंज में 44, हाथरस में 41 एवं एटा में 40 अभियोग दर्ज किए गए। इसके सापेक्ष अलीगढ़ में 2136 बल्क लीटर, कासगंज में 1074 बल्क लीटर, हाथरस में 978 बल्क लीटर एवं एटा में 276 बल्क लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। आयुक्त ने निर्धारित राजस्व प्राप्ति के लिए प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई पर जोर दिया। बैठक के बाद आयुक्त ने जिले में स्थित वेब आसवनी का निरीक्षण किया।इस मौके पर संयुक्त आयुक्त आगरा जोन महेंद्र सिंह, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ वीके सिंह, प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त डा. सतीश चंद्र, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks