
रेनू के ससुर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की साजिश की शिकायत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जहरीली शराब कांड के आरोपित ऋषि के पिता यानी रेनू के ससुर रामप्रकाश शर्मा की ओर से सीएम पोर्टल पर एक शिकायत की गई है, जिसमें जिला पुलिस के कुछ व जेल के कुछ अधिकारियों को नामजद आरोपी बनाया है। शिकायत में कहा है कि उनकी बहू पिछले कई साल से कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी। बावजूद इसके साजिश के तहत उनकी बहू को जहरीली शराब कांड के एक मुकदमे में जेल भेज दिया गया।इतना ही नहीं, जब 18 नवंबर को उसमें हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई तो उसमें साजिश की एक धारा और बढ़ा दी गई। इस दौरान वह जेएन मेडिकल कॉलेज में भरती थी तो उसे 2 दिसंबर को जबरन डिस्चार्ज कराकर जेल ले आया गया। फिर मुख्य धारा व साजिश की धारा के जमानती के सत्यापन के नाम पर रिहाई टाली गई। जमानतियों के घर पहुंचकर पुलिस उन्हें डरा धमका रही थी। इसी क्रम में रात उसे मारकर जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यह सब एक साजिश के तहत इन अधिकारियों ने जानबूझकर किया है। इनके खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्रवाई की जाए।