
छात्र हत्या मामले में दूसरे आरोपित को अदालत ने दिया नाबालिग करार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास में पालीटेक्निक छात्र हेमंत की हत्या के मामले में दूसरे आरोपित को भी अदालत ने नाबालिग करार दिया है। अदालत ने हाईस्कूल के सर्टिफिकेट के आधार पर उसकी उम्र 17 साल साढ़े 11 महीने मानी है। 30 जून 2020 को पालीटेक्निक छात्र हेमंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एसआइ का फार्म भरने के लिए घर से निकला था। अगले दिन शव गांव के एक कालेज के कैंपस में मिला। पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने छह संदिग्ध लोगों का पालीग्राफ टेस्ट कराया। इसमें दो लोग संदिग्ध पाए गए। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों के साथ हेमंत ने शराब पी। खत्म होने पर दोबारा शराब लाने के लिए हेमंत ने उनसे गालीगलौज की। इसी विवाद के दौरान एक ने तमंचे से गोली मार दी थी। पैरवी कर रहे एडवोकेट वीरपाल सिंह जादौन ने बताया कि एक आरोपित पहले बाल अपचारी घोषित हो चुका है। दूसरे को भी अदालत ने बाल अपचारी घोषित कर दिया है।