यूपी के लखनऊ में दारोगा को ताबड़तोड़ थप्पड़, जानें वजह

यूपी के लखनऊ में दारोगा को ताबड़तोड़ थप्पड़, जानें वजह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार को थप्पड़ मारने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए आशीष शुक्ला, प्रांजुल माथुर, प्रियांक माथुर, प्रवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं, अब दूसरे पक्ष के लोगों का शिकायत पत्र भी सामने आ गया है. लोगों का कहना है कि दारोगा नशे में धुत था और तेज रफ्तार में अपनी गाड़ी चला रहा था जिससे एक दूसरी कार में टक्कर मार दी.

लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अभद्रता की थी और विनोद कुमार ने बोला कि वो एक पुलिसवाला है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. इसके अलावा यह भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया. जब उन्होंने पुलिस वाले से कहा है कि हमने तुम्हारा वीडियो बना लिया है, इस पर धमकी और गाली देने लगा. फिर उसने हाथापाई शुरू कर दी. उसकी गाड़ी से कुछ राहगीरों को भी चोट आई है. जिसे पुलिस ने छुपा लिया है, जिसके बाद 112 पर हमने फोन किया था. दारोगा की गाड़ी से कुछ लोग भी घायल हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि गुरुवार की रात लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में पीलीभीत से आए दारोगा विनोद कुमार के साथ इन दबंगों ने मारपीट की थी. इस घटना का राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वारदात की सूचना मिलते ही हसनगंज इंस्पेक्टर अशोक सरोज मौके पर पहुंच गए थे.

इस मामले पर एडीसीपी नार्थ, प्राची सिंह का कहना है कि प्रियांक माथुर ने दारोगा को थप्पड़ मारे थे और उस दिन उसका रिसेप्शन था वो दिल्ली में वकालत करता है. प्रांजुल पढ़ाई करता है और आशीष का ऑनलाइन बिजनेस है. आशीष शुक्ला, प्रांजुल माथुर, प्रियांक माथुर, प्रवेंद्र पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार एसआई विनोद कुमार पीलीभीत से आए थे और अल्पसंख्यक आयोग के पेपर लेकर वो अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. उसी दौरान एक लड़के को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी प्रियांक की कार से टकरा गई और सभी लोग कार से उतर कर बाहर आ गए और एसआई पर हाथ उठा दिया. विनोद कुमार की तहरीर के आधार पर धारा 323, 504, 506, 395 353 और 34 में मुकदमा पंजीकृत कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी पक्ष का कहना है कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हमें न्याय का आश्वासन दिया था. लेकिन थाने पहुंचने के बाद उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी. इसके अलावा आरोपी पक्ष ने अपनी शिकायत में लिखा कि उनकी एसयूपी 500 DL.2C AD 0223 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हम इस घटना का वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ जी को भेजेंगे. पुलिस अपने दारोगा को बचाने का प्रयास कर रही है.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks