
रेस्टोरेंट में लगी आग, आसपास इलाके में मची अफरा-तफरी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मेडिकल रोड जायका रेस्टोरेंट में अचानक धुआं उठने के साथ ही आग की लपटें निकलने लगी। यह देख पास में गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने शोर शराबा कर दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय ग्रामीण घरों से बाहर निकल कर आए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर जमालपुर निवासी जायका रेस्टोरेंट के मालिक बबलू पुत्र हामिद मौके पर पहुंच गए। वह फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है। आग रेस्टोरेंट के किचन में लगी थी जो कि पूरी तरह बुझा ली गई है। रेस्टोरेंट में और कोई नुकसान नहीं है सिर्फ किचन में ही नुकसान है। लेकिन जिस तरीके से किचन में आग लगी और किचन में आग गैस सिलेंडर तक पहुंच जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।