
छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास तहसील के बुद्धसेन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ दौड़, सैक रेस, कबड्डी आदि प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रबंधक ललित उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद छात्रों के सार्वभौमिक विकास के लिए आवश्यक है। प्रधानाचार्य पीयूष शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल को खेल भावना के साथ खेलने का आव्हान किया। प्रतियोगिता का समापन बुधवार को होगा। इस मौके पर ममता उपाध्याय, पंकज गौतम, अभिषेक चौधरी, सुशील शर्मा, लीना अग्रवाल, अंशु कटारा, हेमलता शर्मा, नेहा अग्रवाल, बेबी चौधरी, वंदना पाठक, निशा अग्रवाल, शबनम गोस्वामी, मीनू ठेनुआ, सोनी गौतम आदि थे।