
सीडीओ की अध्यक्षता उधोग बन्धु की बैठक, उपायुक्त उद्योग रहे मौजूद – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सीडीओ अंकित खंडेलवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधुओं की बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर सीडीओ श्री खंडेलवाल ने कहा कि उद्योग बन्धुओ की जो भी समस्याएं है उनका शीघ्र से शीघ्र निस्तारण किया जाए। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि अनूपशहर रोड एवं सीडीएफ जंक्शन पर गति अवरोधक बनाए के संबंध में परियोजना निदेशक एनएचएआई मुरादाबाद को पत्र भेजा गया था जिसका कोई जवाब नहीं मिला। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि शासन द्वारा 112 अधिष्ठानो की सूची में से जनपद की 40 इकाइयां से संपर्क कर पोर्टल पर पंजीकरण करा दिया गया है परंतु कई निजी अधिष्ठानों द्वारा प्रोफाइल अपडेशन और शीट जनरेट का कार्य नहीं किया गया। औद्योगिक आस्थान अतरौली में 4-5 घंटे बिजली कटौती को निर्बाध सुचारू रूप से चलाए जाने हेतु अधीक्षण अभियंता ग्रामीण प्रथम को निर्देश दिए। इस मौके पर जीएमडीआईसी सहित उधोग बन्धु के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।