10 जनवरी को एटा से लखनऊ को प्रस्तावित पैदल यात्रा को सफल बनाने की रणनीति तैयार

कुछ पदाधिकारियों की निष्क्रियता को देखते हुए जिला अध्यक्ष एटा सहित कार्यकारिणी भंग की 03 दिसंबर को नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगाetahआज दिनांक 23.11.2021 को प्रातः 10:00 बजे से एटा सदर तहसील में अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक अतिआवश्यक बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में पदाधिकारी / कार्यकर्ताओं ने विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए संगठन हित में तमाम सुझाव दिए तमाम कार्यकर्ताओं के द्वारा संगठन के निष्क्रिय पदाधिकारियों का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया उक्त बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों ने आम कार्यकर्ताओं की सहमति से निर्णय लेते हुए किया कि सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों सहित जनपद एटा की पूरी कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है और साथ ही जनपद फिरोजाबाद और एटा के प्रदेश राष्ट्रीय पदाधिकारियों को नवीनीकरण हेतु संयुक्त रुप से एक ही बैठक में बुलाया जाएगा उक्त कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु 3 दिसंबर 2021 को जिला मुख्यालय एटा स्थित शहीद पार्क में प्रातः 10:00 बजे से बैठक का आयोजन किया जाएगा और सामूहिक रूप से सभी की सहमति से राष्ट्रीय प्रदेश और जिला तहसील ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों जिलाध्यक्ष एटा, फिरोजाबाद का गठन किया जाएगा एवं संगठन द्वारा प्रस्तावित पैदल यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए प्रचार-प्रसार सामग्री को बनवाने के लिए संगठन को लाखों रुपए की आवश्यकता है उसकी पूर्ति के लिए संगठन की विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों से कोष इकट्ठा किया जाएगा और जैसा कि आज तय किया गया है उसी प्रकार संगठन एवं समाज हित में उपरोक्त को कोष को लगाया जाएगा एवं एटा से लखनऊ को प्रस्तावित पैदल यात्रा को सफल बनाने के लिए 03 तारीख को सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ पूरा करने के लिए लगाया जाएगा इसलिए संगठन के सभी सक्रीय कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों से अनुरोध है जो साथी अब तक संगठन के पदाधिकारी रहे हो या नये सक्रिय लोग बनने वाले हैं वह सभी 03 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से शहीद पार्क एटा पहुंचकर संगठन के पदाधिकारी बनते हुए अपनी छमताओ के अनुसार जिम्मेदारियां लेने का कष्ट करें तथा प्रस्तावित पैदल यात्रा को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव, सहयोग देते हुए संगठन को नई गति प्रदान करने का काम करें उक्त बैठक के अंत में स्थानीय समस्याओं के निदान हेतु नायब तहसीलदार एटा को संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और अवगत कराया कि जिला अधिकारी एटा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा कचहरी पर 45 दिन तक चले धरने में 15 दिन में समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन धरातल पर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है इसलिए किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है आक्रोशित किसानों का आक्रोश एटा से लखनऊ तक सड़कों पर नजर आएगा और उक्त आंदोलनकारी किसान 26 जनवरी को पैदल यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार से मुलाकात कर प्रदेश स्तरीय समस्याओं का समाधान कराने का काम करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री – तेज सिंह वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह यादव – अरविंद शाक्य, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, आशुतोष, बबलू नागर, प्रदीप अहीर, पिंकी भाई, राकेश कुमार, रामप्रकाश सविता, मनोज देवी, गीता देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे