
लघुशंका कर रहे तीन युवकों को स्कॉर्पियो ने रौदा, एक मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव लोचन नगला हरदोई निवासी महेश चंद्र(40 वर्षीय) पुत्र रामदयाल शनिवार को अपने साथी विपिन व शौयौराज सिंह को बाइक पर बैठाकर वाइक की किस्त जमा करने के लिए गए थे वहां से वापस लौटते समय छर्रा क्षेत्र के गांव बरौली के पास बाइक खड़ी कर लघुशंका करने लगे इसी दौरान तेज गति से आती है कि स्कॉर्पियो कार ने तीनों लोगों को रौंद दिया। घटना में 3 लोग घायल हो गए। घटना देकर स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल लेकर आई जहां महेश चंद्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि अन्य दोनों घायलों का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक अपने पीछे पत्नी और चार बेटों को रोते बिलखते छोड़ गया है।