
मकान विवाद को लेकर पिता पुत्र ने चलाई गोली, पुलिस ने भेजा जेल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला लेखराज नगर निवासी सुभाष ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैंने एक मकान का बैनामा करा लिया है उसी मकान में किराए पर रह रहे वरुण पुत्र विनोद कुमार बिल्डर्स को जब इसकी जानकारी हुई तो वह आग बबूला हो गया, उसने रविवार की सुबह बजे घर के बाहर टहल रहे सुभाष पर वरुण ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी, जिससे पीड़ित बाल-बाल बच गया, दूसरी गोली पिता ने चला दी। गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पिता-पुत्र को रिवाल्वर के साथ पकड़ लिया और थाने ले आए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों हमलावरों को जेल भेज दिया है। पूरे मामले पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है जिसके चलते आज इस घटना को अंजाम दिया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।