
20 नवंबर 2021 से मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो रही है । मार्गशीर्ष को आम भाषा में ‘अगहन’ भी कहते हैं. माना जाता है कि मार्गशीर्ष माह से ही सतयुग की स्थापना हुई थी. महा ऋषि कश्यप ने मार्गशीर्ष महीने में ही कश्मीर राज्य की स्थापना की थी. यह मास अपने आप में बहुत ही पवित्र माना जाता है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं कहा है- माह में मैं मार्गशीर्ष हूं. मार्गशीर्ष या अगहन के महीने में भगवान कृष्ण की आराधना बहुत ही उत्तम मानी गई है.