
एएमयू के प्रोफेसर से 10 लाख की मांगी रंगदारी, आरोपित गिरफ्तार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – यूनिवर्सिटी जेएन मेडिकल कालेज के बायोकेमिस्ट्री विभाग की अध्यक्ष प्रो. शगुफ्तार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। न देने पर अंजाम भुगताने की धमकी दी गई। आरोपित ने शातिराना तरीके से शगुफ्ता को फोन करके बाहर से लिफाफा उठाने को कहा। कार पर चिपके लिफाफे में रुपये न रखने पर जान से मारने की धमकी दी गई। लिफाफा में कारतूस के तीन खोके भी रखे थे। जिन पर प्रोफेसर, उनके कारोबारी पति नवेद मुख्तार व बेटा हमजा का नाम लिखे हुए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित दानिश को कल देर रात पकड़ लिया। आरोपित शगुफ्ता की बहन का बेटा है। देर रात तक पुलिस उससे पूछताछ में लगी थी।क्वार्सी के अनूपशहर रोड स्थित सागर हाउसिंग कांप्लेक्स के मकान नंबर 44 में रहने वाले नवेद मुख्तार का आगरा में चमड़े के जूते का कारोबार है। एएमयू से ही वह कंप्यूटर साइंस से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इस मामले की रिपोर्ट नवेद ने क्वार्सी थाने में दर्ज कराई है। इसमें कहा कि गया है कि सोमवार शाम 6:12 बजे उनकी पत्नी शगुफ्ता के मोबाइल फोन पर एक काल आया। फोन करने वाले ने कहा कि नोएडा से राजू बोल रहा हूं। आपके घर के बाहर कुछ सामान रखा है। उसे उठवा लो। नवेद ने कमरे के बाहर देखा तो मकान में गेट के अंदर खड़ी कार के बोनट पर टेप से चिपका एक लिफाफा था। इसमें तीन कारतूस के खोके थे। इनमें हिंदी में नवेद, शगुफ्ता व हमजा का नाम लिखा था। एक लेटर भी रख था, जिसमें 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने परिवार की सुरक्षा के लिए टीम गठित की। साथ ही सीसीटीवी खंगलवाए तो दो आरोपित बाइक पर जाते हुए ट्रेस हो गए। एसएसपी ने बताया कि देररात कोतवाली नगर क्षेत्र के चंदन शहीद निवासी आरोपित 30 वर्षीय दानिश को गिरफ्तार कर लिया है। दानिश रिश्ते में शगुफ्ता का भतीजा है। इससे पूछताछ की जा रही है।