
कांठ में बंदरों के बढ़ते आतंक और 21 वर्षीय युवती की बंदरों के हमले में मौत के मामले में भारतीय किसान यूनियन आगे आया है। यूनियन के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को 15 नवंबर तक बंदर पकड़ने का अभियान शुरू करने को कहा। बताया कि ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।
बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से नगर में बेतहाशा बढ़ते जा रहे बंदरों को पकड़ने की मांग की थी। इस संबंध में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल और अधिशासी अधिकारी के बीच वार्ता नगर पंचायत के सभागार में आयोजित भी हुई थी। वार्ता के बाद अधिशासी अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र ही बंदर पकड़े जाने का भरोसा दिलाया था, परंतु इसी मोहल्ला फकीरगंज में बंदरों के हमले में युवती की मौत से भाकियू आक्रोशित हो गया। तहसील अध्यक्ष जितेंद्र बिश्नोई उर्फ जीतू ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 15 नवंबर तक बंदर पकड़ो अभियान शुरू नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरदीप सिंह, जिला मंत्री नवनीत बिश्नोई, रामकला सिंह, धर्मवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, राजेन्द विश्नोई आदि मौजूद रहे।