
एटा- असहाय व जरूरतमंद लोगों की दिवाली में खाकी ने घोली मिठास, मलिन बस्तियों में पहुंचकर कंबल तथा मिठाई वितरित कर बांटी खुशियां तथा ठेले वालों से की खरीदारी। आज दिनांक 03.11.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए असहाय ठेले वालों से खरीदारी की गई।

इसी क्रम में चौकी लिप्टन क्षेत्र में स्थित ग्राम असरौली में क्षेत्राधिकारी नगर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री जगदीश चंद्र द्वारा गरीब मलिन बस्तियों में पहुंचकर बाल्मिक गरीब परिवारों में मिठाई मोमबत्ती व फुलझड़ी एवं फलों का वितरण किया गया। साथ ही बाल्मिक बस्ती के बच्चों के साथ मिठाई एवं फलों तथा फुलझढ़ी, मोमबत्ती आदि का वितरण कर मलिन बाल्मिक बस्ती के परिवारों एवं बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया गया। तथा क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राजकुमार सिंह द्वारा असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को मिठाई वितरित कर उनके साथ फुलझड़ी जलाकर दिवाली का त्यौहार मनाया गया।
इसी प्रकार जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों द्वारा जरूरतमंद तथा असहाय लोगों के घर पहुंच कर उनको मिठाई, फल तथा वस्त्र वितरित कर दिवाली की शुभकामनाएं दी गईं। एटा पुलिस द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।