
जिलाधिकारी ने जिला सहकारी समिति सोरों पहुँच कर निरीक्षण कर धान क्रय की जानकारी ली__
कासगंज।सहकारी समिति पर धान की आवक नहीं होने की सूचना पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर सहकारी समिति सोरों पहुची और वहाँ की स्थिति पर संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श किया! और विस्तार से बात चीत के के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों से बातचीत कर धान की आवक बढायें और धान की खरीद शुरू कराऐं!
जिलाधिकारी को बताया गया कि जनपद में डी ए पी उपलब्ध नहीं है तथा यूरिया भी सिर्फ 40 मी. टन ही उपलब्ध है, इस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी ए.आर कोप्रेटिव को निर्देश दिए कि आवश्यक कार्यवाही करके डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय, जनपद में डीएपी की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए!