
व्यापारी को गोली मारने वाला पुलिस की पकड़ से दूर, व्यापारियों ने थाना घेरा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कस्बा गौड़ा मे एक व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया। इससे गुस्साए व्यापारियों ने रात में ही थाने पर दवाब बनाया था। खास बात यह है कि हमलावर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। व्यापारी प्रमोद वार्ष्णेय पुत्र छिददा लाल वार्ष्णेय कस्बा में प्रोविजन की दुकान है। वह अपनी दुकान बंद करके घर के लिए जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक से अरविंद पुत्र राजेंद्र सिंह ने गोली मारी जो प्रमोद वार्ष्णेय की पीठ पीछे लगी है। जिससे प्रमोद वार्ष्णेय घायल हो गये। घायल अवस्था में ही परिवारीजन थाना लेकर के पहुंचे। थाने से उसे हांस्पिटल. के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी हरिभान सिंह के द्वारा बताया गया गोली चलने की जानकारी हुई है। प्रमोद वार्ष्णेय घायल हुआ है मुलजिम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी उसके घर पर दबिश दी गई है। वह मौके पर नहीं मिला है। घटना की खबर पाकर कस्बा के सभी व्यापारी थाने में एकत्रित हो गए व्यापारियों में अत्यधिक रोष है।